
…….जो बोल बोल गए उनका बहुत मोल है, और जो लफ्ज़ लबों पे ठहर गए वह अनमोल है……
……. जो आंसू आँखों से छलक गए वह बहुमूल्य हैं, और जो आंसू आँखों में तैरते रह गए वह अमूल्य हैं…….
…….जो सदा लबों पे आ गई वह दवा है, और जो आह दिल में रह गई वह दुआ है …….
…….जो कुछ कह गए वह हद है, और जो सब सह गए वह बेहद है…….
……..जो चल रही सांसे हैं उनका तो कहीं अंत है, और जो आकाश है वह अमर और अनंत है ……
Leave a comment