
जब गुज़रे कल के आज पर गहराने लगें साय, और आने वाले पल की चिंता खूब सताए,
तब याद करना सरल सी एक राय, की, बीते कल का कर ही देंगे ईश्वर न्याय और आने वाले कल की हर समस्या का उनके पास निश्चित ही है कोई न कोई उपाय, और यूं अपना आज व्यर्थ न गंवाएं।
इसीलिए, अब से जब कभी भी मन घबराए, तब खुद को यही बात याद दिलाएं, और शीघ्र ही अपनी सभी शंकाओं व संशयों से छुटकारा पाएं।
इस एक बात को अपने जीवन का मूल-मंत्र बनाएं, तो ज़िंदगी मे॔ हर पल रौनक और रौशनी जगमगाए और तो और यूंही इस डगर पर चलते-चलते हम धीरे-धीरे ईश्वर के समीप भी पहुंचते जाएं।
Leave a comment